पूरे बिहार वासियों को लेकर बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है मेट्रो ट्रेन चलने की सपना पूरा होने जा रहा है भाई आपको बताते हैं कि कब तक पटना में मेट्रो की शुरूआत किया जा सकता है और कहां-कहां रुकावट होगी पूरी जानकारी आपको देंगे इसका शुभ आरंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा लिए जानते हैं कि कहां-कहां रुकेंगे और कब तक शुरुआत होगी पूरी जानकारी आपको बताया गया है ।
प्रथम कॉरिडोर में मेट्रो के डिब्बे की फिनिशिंग पूरी
प्राथमिक कॉरिडोर में चलने वाली मेट्रो कोच का फिनिशिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। जिस कारण मेट्रो ट्रायल रन के लिए पूरी तरह से तैयार है। तीन कोच वाली मेट्रो के हर कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की होगी, ताकि कम खर्च के साथ पर्यावरण को भी नुकसान न हो। हर कोच में बैठने और खड़े होने की क्षमता लगभग 300 यात्री की होगी, यानी तीन कोच में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे। प्राथमिक कॉरिडोर में पांच स्टेशन हैं, जिसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन, जीरो माइल स्टेशन, भूतनाथ स्टेशन, खेमनीचक स्टेशन और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं।
इन पांच स्टेशन से होकर गुजरेगी मेट्रो
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों, न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी के बीच मेट्रो चलाने के लिए निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, तीन स्टेशनों का निर्माण कार्य सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह तक पूरा हो सकता है।