Sona Chandi Ka Bhav : सोना चांदी में आई तेजी से गिरवाट 24K से लेकर 18K जाने 10 ग्राम भाव।


सोना चांदी के दामों में अब बड़ा उलट फिर देखने को मिल रहा है पिछले कई महीनो के बाद सोना चांदी के दामों में अभी गिरावट देखने को मिल रहा है पिछले 12 महीने से देखा जाए तो लगातार सोना चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो रहा है लोग सोना चांदी खरीदने के लिए परेशान है एवं सोना चांदी में निवेश करने वाले भी लोग परेशान है पिछले कई बरसों को रिकॉर्ड तोड़ सकता अब सोना चांदी होने जा रहा है आईए जानते हैं अभी 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का क्या भाव है।

सोना चांदी की आज की कीमत

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत अब 99147 पहुंच गया है वही 23 कैरेट सोने की कीमत 98750 और 22 कैरेट सोने का दाम 9889 रुपया 18 कैरेट सोने की कीमत 74360 तो 14 कैरेट सोने की कीमत 58000 वहीं चांदी की कीमत 999 की बात किया जाए यानी प्रति किलो तो 112690 प्रति किलो पाया गया है ।

वहीं दूसरी और 18 कैरेट सोने की दम जो पहले 74900 पाया गया था वह अब गिरकर 74360 पाया गया है ।

जबकि पिछले दिन 18 कैरेट सोने की दम 75000 प्रति 10 ग्राम पाया गया था

सोना का साथ-साथ चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिला है इंडियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार चांदी की कीमत में आज जहां 117000 रुपए प्रति किलो पाया गया था वह गिरकर 115000 प्रति किलो आ गया है

पिछले 12 महीना में देखा जाए तो आप जाकर सोना चांदी में इतना बड़ा गिरावट देखने को मिल रहा है पहले जहां सोना 24 कैरेट 1 लाख 2000 तक चला गया था वह सोना अब 99000 तक आ गया है तो कहीं ना कहीं देखा जाए तो ₹3000 की गिरावट देखा जा रहा है

24 कैरेट वाले वाले सोने की कीमत 99103 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 90504 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 74302 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 57800 रुपये प्रति 10 ग्राम ।

शुद्ध सोने की पहचान इस तरह करें

अगर आप लोग भी सोना लेने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपको यह सतर्क या पहले से जानकारी होना चाहिए की शुद्ध सोना आप ले रहे हैं या नकली है शुद्ध सोने की पहचान उनके करात से किया जाता है अगर सोने का हॉलमार्क 375 है तो यह 37.5 सीधी शुद्ध सोना है वह हॉलमार्क अगर 585 है तो सोने पर 58% शुद्ध है इसके साथ अगर 750 सोना है तो 75% सोना सही है शुद्ध है वह 916 हॉलमार्क है यानी 91.6 फिर भी सोना चाहिए वह 990 हॉलमार्क होने पर 99.03 सोना चाहिए वह 999 होने पर 99.9 फ़ीसदी सोना शुद्ध होने की गारंटी होता है।

अपने शहर का रेट कैसे जाने

अपने शहर का रेट सोना एवं चांदी को जानने के लिए आपको 8955 6644 33 नंबर पर आपको मिस कॉल करना होगा कोई देर बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट पता चल जाएगा इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट डीजे ibjrates.com पर जाकर भी रेट्स को पता कर सकते हैं हर करबारी एवं ग्राहक सोना चांदी का लेटेस्ट अपडेट इस माध्यम से जरूर प्राप्त करते हैं ।

 

 



Source link

Leave a Comment